क्या है धनतेरस का हेल्थ व हीलिंग कनेक्शन ?
                        -Tuesday, October 29, 2024
                    
                    धनतेरस को अक्सर लोग समृद्धि और धन की देवी लक्ष्मी से जोड़ कर देखते हैं। लेकिन, वास्तव में यह त्योहार का सीधा कनेक्शन स्पिरिचूअल वेल-बीइंग, हेल्थ और हीलिंग से भी है। धनतेरस के दिन ही आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की जयंती भी है। धनतेरस का दिन तो अब पूरी दुनिया भर में 'आयुर्वेद दिवस' के रूप में मनाया जाता है। जानिए इस ब्लॉग में कि क्या है धनतेरस और हेल्थ का कनेक्शन।
